वैश्य व्यापार न्यूज चैनल के एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्रआर.के.जलान’ के चुने जाने पर कुमार विजय

वैश्य व्यापार न्यूज चैनल के एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्रआर.के.जलान' के चुने जाने पर कुमार विजय, श्री प्रकाश महावर,सचिव महावर वैश्य समाज दिल्ली, टी.आर. मित्तल, सुमित गुप्ता,संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार बंसल, आर.एस.गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन,यशपाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वैश्य वल्र्ड फाउंडेशन,मुम्बई के मशहूर फिल्म डायरेक्टर सत्यार्थ सिन्हा, दीपा जैन आदि ने हार्दिक बधाई एवं स्वागत किया है. इस मौके पर श्री आर.के.जलान ने कहा कि सर्वप्रथम एडवाजरी बोर्ड के सभी सदस्य, ने जो विश्वास जताया है उसे हम टूटने नही देगे, हालाकि यह पद कांटों भरा ताज हैं फिर भी वैश्य व्यापार, न्यूज चैनल एवं वैश्य महासंगम अवार्ड 2018 को मजबूत व एक नई ऊचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे. के चेयरमैन श्री आर. के जलान को बढ़ाया जाए इस एजेंडा पर भी अवार्ड 2018 को मजबूत व एक नई ऊचाई तक ले जाने के चेयरमैन श्री आर. के जलान को चुना गया. साथ ही सभी रिपोर्टर जो कार्यशील नहीं है उसके खिलाफ शक्ति बरतने की बात पर चर्चा हुआ.. इस सन्दर्भ में वैश्य व्यापार न्यूज चैनल को आगे कैसे नॉर्थ दिल्ली में ब्यूरो कार्यालय बढ़ाया जाए इस एजेंडा पर भी चर्चा हुआ.. एडवाइजरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार बंसल ने आर. के जलान को चेयरमैन के लिए समर्थन करते हुए भाभकामनाये दिए।