नोएडा में संपन्न, नोएडा। अंतरास्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारिणी सभा की बैठक नोएडा में संपन्न हुआ. इस बैठक में संगठन की एजेंडा पर चर्चा की गई और साथ में इस रौनियार वैश्य समाज के संगठन गाजियाबाद के वसुंधरा में वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन को मजबूत व निरंतर आगे कैसे बड़ाया जाये इस बारे में भी चर्चा की गई.. सर्वपर्थम श्री संतोष गुप्ता जी के महासचिव पद के इस्तीफे को स्वकृति प्रदान करते हुआ वैश्य व्यापार न्यूज चैनल के सीईओ कुमार विजय को राष्ट्रीय महा सचिव नियुक्त किया गया .. सभी सदस्य के सर्वसम्मति से होली सम्मलेन को दिल्ली के Constitutional क्लब में आयोजन होने का निर्णय लिया गया ..जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली के कुमार विजय राष्ट्रीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल व किसी राश्ट्रीय दल के वैश्य नेता को आमंत्रित करने को लेकर सहमती हुई... इस बैठक में अंतराश्ट्रीय मानवीय सहायता कोष के गठन पर भी चर्चा हुई व ज्यादा से फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ज्यादा सदस्य बनाने पर बल दिया गया। साथ ही वैश्य व्यापार न्यूज चैनल द्वारा आयोजित वैश्य महा. संगम अवार्ड 2018 के प्रस्ताव पर चर्चा हुआ .... संगठन सचिव अनिल गुप्ता के प्रस्ताव के अनुसार पटना के दानापुर से आये श्री नवल किशोर गुप्ता जी को भी उनके बच्ची के इलाज के लिए हॉस्पिटल को समाज से एकत्रित राशि जमा देकर जल्द से जल्द इजाल करने को सर्वसमिति से पारित किया. राष्ट्रीय महासचिव बने राश्ट्रीय महासचीव कुमार विजय ने इस कमिटी के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया की इस संगठन को मजबूत बनाने के अलावा जरुरी है ..एक अलग अनुशाषित व बेहतर संगठन बनाने की जहा गुटबाजी, SANTOSH GAUTAM लोबिंग रहित हो.. इसलिए हमारा मानना है की जब OM हमारा समाज स्वच्छ, संगठित मजबूत एवं विकास RAJU करेगा तभी हमर राश्ट्र व देश मजबूत व विकाशशील ARUN ARUN होगा..सभी सदस्यों को यकीन की नवनियुक्त रास्ट्रीय SUMIT महा सचिव कुमार विजय के विजन , विचार, विवेक, BALRAM व विकास की ओर अग्रसर की भावना से अंतरास्ट्रीय CHATRAPATI रौनियार वैश्य फेडरेशन संगठन मजबूत ही नहीं बल्कि RAJESH सर्वशक्तिमान संगठन बनेगा। AMAR AWADHESH MP
अंतराष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन कार्यकारिणी बैठक नोएडा में संपन्न, कुमार विजय राष्ट्रीय महासचिव बने